श्रीमद्भगवद्गीता

*।। ....... सीख ........ ।।* कहते हैं कि व्यक्ति अपने भाग्य को साथ लेकर दुनिया में आता और कर्मों को लेकर ही दुनिया से जाता है। जब सभी यह जानते हैं कि दुनिया से धन, दौलत आदि कुछ साथ लेकर नहीं जाना है, तो फिर धन, दौलत, बाहुबल पर का घमंड क्यों और कैसा। दुनिया में भी व्यक्ति को अपनी किसी भी ताकत,धन, संपदा, पद आदि का कभी घमंड नहीं करना चाहिए। यह सीख और सोच हम सभी को भगवान श्रीकृष्ण ने गीता में दी है। *आज का दिन शुभ मङ्गलमय हो।* *astrosanjaysinghal*